Uttarakhand Police GK in Hindi,UP पुलिस जी के इन हिंदी

प्रिय छात्र छात्राओं आगामी पुलिस परीक्षा में यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं|यह विगत वर्षों में पूछे गए हैं और भविष्य में भी पूछे जा सकते हैं| आशा है आप इनको बहुत अच्छे से तैयार करेंगे और हम ऐसे ही अन्य क्वेश्चन आंसर्स भी आपके सामने प्रस्तुत करते रहेंगे|

UTTARAKHAND

Uttarakhand Police GK in Hindi,UP पुलिस जीके इन हिंदी

प्रश्न-उत्तराखंड में कितने जिले हैं?

उत्तर-उत्तराखंड में 13 जिले स्थित है|
महत्वपूर्ण बिंदु –
उत्तराखंड का जन्म उत्तर प्रदेश के 13 जिलों को काट कर के हुआ था अर्थात उत्तराखंड यूपी के 13 हिमालय जिलों को काट कर के बनाया गया था |

प्रश्न-अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण किस जनपद में है?

उत्तर-अस्कोट वन्य जीव अभ्यारण पिथौरागढ़ में स्थित है|

UTTARAKHAND PATWARI

प्रश्न-पंचायतों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?

उत्तर-उत्तराखंड में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है|

प्रश्न-उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?

उत्तर-उत्तराखंड राज्य के प्रथम मुख्य सचिव अजय विक्रम सिंह जी थे|

प्रश्न-अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

उत्तर-अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना 1912 में की गई थी |

प्रश्न-कुमाऊ का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है ?

उत्तर-प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कालू मेरा को माना जाता है |

NEWS NEWS

प्रश्न-महात्मा गांधी ने अनासक्ति योग टीका नाम प्रसिद्ध पुस्तक उत्तराखंड में किस स्थान पर लिखी थी?

उत्तर-कौसानी

Uttarakhand Police GK in Hindi

प्रश्न-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?

उत्तर-जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है|

प्रश्न-उत्तराखंड राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

उत्तर-उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 में हुई थी|

प्रश्न-उत्तराखंड की राजकीय भाषा कौन सी है?

उत्तर उत्तराखंड की राजकीय भाषा हिंदी है तथा द्वितीय राज्य की भाषा संस्कृत है|

प्रश्न-उत्तराखंड में सबसे बड़े शहर का क्या नाम है?

उत्तर-उत्तराखंड में सबसे बड़ा शहर देहरादून इसे लिखी नगरी तथा सैनिक नगरी भी कहते हैं|

प्रश्न-उत्तराखंड में राज्यसभा की कितनी सीट है?

उत्तर-उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं |

प्रश्न-उत्तराखंड में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?

उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं|

प्रश्न- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी का क्या नाम है?

उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल है|

प्रश्न उत्तराखंड का राजकीय पेड़ कौन सा है?

उत्तराखंड का बुराँस राजकीय पेड़ है |

प्रश्न- उत्तराखंड का राजकीय खेल उसका क्या नाम है?

उत्तर-उत्तराखंड का राज्य फुटबॉल है|

प्रश्न-लाखों गुफा से चित्र कहां पर मिले हैं?

उत्तर-अल्मोड़ा

प्रश्न-प्रथम राजकीय भाषा क्या है ?

उत्तर हिंदी

प्रश्न-उत्तराखंड में कौन सा त्यौहार 22 दिनों तक चलता है?

उत्तर-वैसी त्यौहार

प्रश्न-नैना देवी मंदिर का निर्माण कब कराया गया था ?

उत्तर-नैना देवी मंदिर का निर्माण 1880 श्री में कराया गया था|

प्रश्न-टिहरी बांध बनाना प्रारंभ हुआ?
 उत्तर- टिहरी बांध बनने का शुभारंभ 1978 में हुआ था|
प्रश्न-उत्तराखंड के किस जिले में प्राकृतिक जिले सर्वाधिक हैं?

उत्तर-नैनीताल कुमाऊं

प्रश्न-उत्तराखंड का प्रथम उल्लेख किस वेद से मिलता है ?

उत्तर-ऋग्वेद

प्रश्न-कुमाऊं क्षेत्र को प्राचीन साहित्य के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर-मानस खंड

प्रश्न-उत्तराखंड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहां स्थित है?

उत्तर-नैनीताल

प्रश्न-उत्तराखंड में मैती आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

उत्तर-वृक्षारोपण को बढ़ावा देना

प्रश्न-उत्तराखंड में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी होने का गौरव किस व्यक्ति को जाता है?

उत्तर-कालू मेहरा इन्हीं को कुमाऊ का शेर भी कहते हैं|

Leave a Reply