उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल फिजिकल,Uttarakhand Police Constable Physical-15-04-2022

Uttarakhand Police Constable Recruitment:
उत्तराखंड में पुलिस की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब फिजिकल तैयारी की डेट कब आएगी ,उत्तराखंड पुलिस सिपाही में 1721 पदों के लिए 255672 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था| जिसमें लगभग 91036 महिलाओं और 168636 छात्रों ने आवेदन किया था| आयोग ने यह कहा था कि पुलिस जिलेवार सूची पुलिस विभाग को भेज दी गई है | इसके लिए विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आचार संहिता लगने से 21 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी अंतिम तिथि 3 मार्च तक पुलिस को सौंपी थी|
उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार सिंह के अनुसार 15 अप्रैल से शुरू होगा फिजिकल:
उत्तराखंड के डीजीपी श्री अशोक कुमार जी ने यह कहा है कि पुलिस विभाग में 14 -15 अप्रैल से शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी को शुरू कर दिया है| इसके लिए 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे सबसे ज्यादा केंद्र हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर में बनाए जाएंगे इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा ज्ञात है कि बीजेपी कार्यकाल में यह सबसे बड़ी भर्ती है|
सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती होगी :
पुलिस विभाग में सिपाही के 1721 पदों पर भर्ती होगी श्री अशोक कुमार जो पुलिस महानिदेशक हैं इनके अनुसार पुलिस विभाग में 17 से 21 पदों की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 14-15 अप्रैल से शुरू होंगे| इसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को आदेश जारी कर दिए गए हैं इसके लिए उत्तराखंड के अभ्यर्थियों ने जी जान लगाकर तैयारी कर रखी है|
पुलिस महानिदेशक के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया जिसमें शारीरिक दक्षता शामिल होगी 2 महीने के अंदर पूरी करा दी जाएगी:
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार अप पुलिस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराना है इसके लिए पुलिस महकमा बहुत तेजी से प्रक्रिया कर रहा है परीक्षा के संभावित तिथि के साथ ही 60 दिनों के भीतर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी|आगामी 2 महीने के भीतर शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी कर ली जाएगी और जल्द ही लिखित परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी | यह परीक्षा पुलिस कांस्टेबल के लिए होगी पुलिस एसआई के लिए हैं |
याद रहे कि यह परीक्षा उत्तराखंड कॉन्स्टेबल के लिए है पुलिस एसआई के लिए नहीं:
अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से सूचना है कि उत्तराखंड में कॉन्स्टेबल के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षाएं होंगी पुलिस एसआई के लिए नहीं कुछ विद्यार्थी यह सोच रहे हैं कि यह परीक्षा पुलिस एस आई के लिए हैं |
देहरादून में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरे हैं जिनकी संख्या 60 हजार के आसपास है:
उत्तराखंड की देहरादून में सबसे ज्यादा आवेदन हुए हैं कुल 57852 अभ्यर्थियों में महिला आवेदकों की संख्या 20 हजार के करीब है| और पुरुषों की संख्या 37 हजार के करीब है| तथा इसके बाद हरिद्वार जिसमें 39000 के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किए जिसमें पुरुष 28000 और 11000 महिलाएं शामिल हैं|
रमजान और नवरात्रि के कारण कुछ स्टूडेंट है टेंशन में:
नवरात्रि तथा रमजान के पवित्र महीने में यह परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो महीने भर रोजे रखते हैं और यह तारीख रमजान के बीच में आ रही है ऐसे में वह परीक्षा देंगे या नहीं | अब सरकार इस पर क्या फैसला लेती हैं आगे आने वाला समय बताएगा |