Uttarakhand News: पशु मेले को भी लगा ‘लंपी वायरस’, पंतनगर में देश के सबसे पुराने मेले का इस बार आयोजन नहीं

Pantnagar cattle fair कई दशक से किसानों एवं पशुपालकों के लिए यह मेला किसी उत्सव से कम नहीं होता है। यहां विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज से लेकर पशुधन की प्रदर्शनी भी अपने आप में काफी चर्चित होती है।

1.देश के सबसे पुराने किसान मेले में पहली बार होगा, जब पशु मेला नहीं लगेगा। लंपी वायरस (Lumpy Virus) के चलते पशु मेला एवं प्रदर्शनी को इस बार स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में लंबे समय से अपने मवेशियों को तैयार कर रहे पशुपालकों को इंतजार करना पड़ेगा। सुरक्षा के दृष्टिगत विवि की ओर से इस बार यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply