State Emblem of Uttarakhandउत्तराखंड का राज्य चिन्ह

State Emblem of Uttarakhand,उत्तराखंड का राज्य चिन्ह

भारत गणराज्य में राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रीय प्रतीकों की भांति ही प्रत्येक राज्य अपनी विशिष्ट भौगोलिक स्थिति एवं वन तथा वन्य प्राणी संपदा के परिपेक्ष में राज्य प्रतीकों का भी निर्धारण करता है राज्य गठन के पश्चात 2001 में शासन द्वारा राज्य चिन्हों का निर्धारण किया गया, जिसमें राजकीय पशु के रूप में कस्तूरी मृग के साथ राजकीय पशु, हिमालय मोर यानी मोनाल को राजकीय वृक्ष, बुरांश और राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल निर्धारित किया गया, यह प्रतीक हमारे राज्य की संपदा है। और राज्य सरकार की देखरेख में उनके संरक्षण और प्रजातियों को बढ़ावा देना। उनकी प्रजातियों का संरक्षण और संवर्धन राज्य सरकार के साथ-साथ नागरिकों का भी कर्तव्य है।

Leave a Reply