Important Uttarakhand GK Question for Patwari Exam in Hindi,पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण उत्तराखंड जीके प्रश्न हिंदी में

परीक्षा की दृष्टि से यह प्रश्न महत्वपूर्ण है| यह प्रश्न पुराने परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे की परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं| आशा है आप इनको बहुत अच्छे से तैयार कर लेंगे|

uttarakhand gk imp question

1.प्रश्न-उत्तर का वाराणसी किसे कहते हैं?
उत्तरउत्तर का वाराणसी बागेश्वर को कहते हैं|

3.-चंपावत की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर-चंपावत की स्थापना किसने की थी ?

3.-चंपावत की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर-चंपावत की स्थापना किसने की थी ?

2-कौसानी का प्राचीन नाम क्या था?
उत्तर-कौसानी का प्राचीन नाम बलना था |

4.भागीरथी की लंबाई कितनी है ?
भागीरथी की लंबाई 205 किलोमीटर है|

5.घटोत्कच का मंदिर किस स्थान पर है?
उत्तर-चंपावत


6उत्तराखंड की राजधानी है?
उत्तर – देहरादून


7.उत्तराखंड में सिंचित क्षेत्र है?
उत्तर –12.5%


8.गंगा का उद्गम है?
उत्तर – गंगोत्री से

9.फूलों की घाटी स्थित है
उत्तर – चमोली में

10.उत्तराखंड में विक्टोरिया क्रॉस सम्मान पाने कम उम्र का सैनिक है ?
उत्तर – गबर सिंह नेगी

11.टिफिन टॉप स्थित है?
उत्तर – नैनीताल

12.केदारनाथ में स्थापित हैं ?
उत्तर – भगवान शिव

13.उत्तराखंड राज्य की आय का प्रमुख साधन कौन सा है?
उत्तर – वन संसाधन एवं पर्यटन

14.कलुआ और बिजा थे?
उत्तर – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

15.उत्तराखंड डेव्हलपमेंट काउंसिल का गठन कब और किसके द्वारा किया गया?
उत्तर – सोबन सिंह जिना के द्वारा 30–31 मई 1988

16.उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री थे?
उत्तर – नित्यानन्द स्वामी

17.लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहाँ स्थित है?
उत्तर – मसूरी

18.उत्तराखंड का छोटा काश्मीर कहलाता है?
– पिथौरागढ़

19.पिंडार नदी का उद्गम है?
उत्तर – पिंडारी ग्लैशियर

20.उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का देश के उच्च न्यायालयों में स्थान है?
उत्तर – बीसवाँ

21.उत्तराखंड में सबसे अधिक महिला साक्षरता है?
उत्तर – देहरादून में

22.भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड को किस जोन में रखा गया है
उत्तर – जोन 4 तथा 5

23.कौन सा दर्रा उत्तराखंड में है?
उत्तर – माना

24.उत्तराखंड का पहला एडव्होकेट जनरल किन्हें नियुक्त किया गया?
उत्तर – सुधांशु धुलिया

25.चिपको आंदोलन का नेतृत्व किन्होंने किया?
उत्तर – गौरा देवी

26.उत्तराखंड हाई कोर्ट के प्रथम रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त हुए?
उत्तर – जी.सी.एस. रावत

27.गढ़वाल पेंटिंग बनाने वाले हैं?
उत्तर – मौला राम

28.देश के उच्च न्यायालयों के बीच उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का दर्जा है?
उत्तर – 20वाँ

29.गौचर मेले का आरंभ कब हुआ?
उत्तर – 1943

30.क्षेत्रीय नेता जिन्होंने प्रथम बार उत्तराखंड राज्य के निर्माण का विचार दिया?
उत्तर – बद्री दत्त पांडे

31.हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – कुंभ नगरी

32.उत्तराखंड के प्रथम कमिश्नर?
उत्तर – गार्डनर

33.उत्तराखंड राज्य में कुल जिले हैं?
उत्तर – 13

Leave a Reply