IAS NEWS 27 JUN 2022 (करंट अफेयर्स)

IAS NEWS 27 JUN 2022

अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस

हर वर्ष 27 जून को सतत् विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के योगदान को मान्यता देने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस का आयोजन जाता है।
१. अप्रैल 2017 में संयुक्त राष्ट्र (United Nations- UN) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में। पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस के रूप में नामित किया।

२. मई 2017 में ‘एनहेनसिंग नेशनल केपेसिटीज़ फॉर अनलेशिंग फुल पोटेंशियल्स ऑफ एमएसएमई इन अचीविंग द एसडीजीज़ इन डेवलपिंग कंट्रीज़’ नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया।

३. इसे संयुक्त राष्ट्र शांति और विकास कोष के सतत् विकास उप-निधि के लिये 2030 एजेंडा द्वारा वित्तपोषित किया गया है।

४. MSME दिवस 2022 की थीम “आत्मनिर्भर MSMEs को शक्ति प्रदान करने के लिये भारत की आपूर्तिं शृंखला को मज़बूत करना”है। नीति, प्रौद्योगिकी, नेतृत्व, कौशल और पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को नई क्षमताओं को विकसित करने, मौजूदा को बढ़ाने और एक नई दुनिया के लिये तैयार रहने की आवश्यकता है।

International MSME Day

Every year on 27 June, Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day is observed to recognize the contribution of micro, small and medium-sized enterprises in the implementation of the Sustainable Development Goals.

  1. In April 2017, the United Nations (UN) at the United Nations General Assembly. Designating June 27 as Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day through a resolution passed.
  2. A program titled ‘Enhancing National Capabilities for Unleashing Full Potentials of MSMEs in Achieving the SDGs in Developing Countries’ was launched in May 2017.
  3. It is funded by the 2030 Agenda for Sustainable Development sub-fund of the United Nations Peace and Development Fund.
  4. The theme of MSME Day 2022 is “Strengthening India’s supply chain to empower self-reliant MSMEs”. Policy, technology, leadership, skills and the entire ecosystem are needed to develop new capabilities, enhance existing ones and prepare for a new world.

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

27 जुलाई, 2022 को देश भर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की सतवीं पुण्‍यतिथि मनाई जा रही है।

१. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था।

२.उन्होंने वर्ष 2002 से वर्ष 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वे न केवल एक सुविख्यात एयरोस्पेस वैज्ञानिक थे, बल्कि महान शिक्षक भी थे|

३. जिन्होंने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ काम किया था।

४. डॉ. कलाम वर्ष 1962 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ से जुड़े और वहाँ उन्हें प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (SLV- lll) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय हासिल हुआ।

५.अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं, वे ‘आम जनमानस के राष्ट्रपति’ के तौर पर प्रसिद्ध हैं। डॉ. कलाम ने अपने ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ के दर्शन से भारत समेत दुनिया भर के लाखों युवाओं को प्रेरित किया है।

६. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने डॉ. कलाम के जन्म दिवस को चिह्नित करते हुए वर्ष 2010 में 15 अक्तूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में नामित किया था। डॉ. कलाम की उपलब्धियों को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्हें भारत एवं विदेशों के 48 विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हैं |

७. उन्होंने वर्ष 1992 से वर्ष 1999 तक प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में भी कार्य किया। डॉ. कलाम को वर्ष 1981 में पद्मभूषण, वर्ष 1990 में पद्मविभूषण और वर्ष 1997 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।

Dr. A.P.J. Abdul Kalam

Former President Dr. A.P.J. Abdul Kalam’s seventh death anniversary is being celebrated.

  1. Dr. A.P.J. Abdul Kalam was born on 15 October 1931 in Rameswaram, Tamil Nadu.
  2. He served as the 11th President of India from the year 2002 to the year 2007. He was not only a noted aerospace scientist but also a great teacher.
  3. Who worked with Defense Research and Development Organization (DRDO) and Indian Space Research Organization (ISRO).
  4. Dr. Kalam joined the ‘Indian Space Research Organization’ in the year 1962 and there he got the credit of making India’s first indigenous satellite (SLV-llll) missile as a project director.
  5. Abdul Kalam is considered the father of India’s missile program, he is famous as the ‘President of the common people’. Dr. Kalam has inspired millions of youth across the world including India with his philosophy of ‘Simple Living, High Thinking’.
  6. The United Nations (UN) designated 15 October as World Students Day in the year 2010 to mark the birthday of Dr. Kalam. Dr. Kalam’s achievements can be understood from the fact that he has been awarded honorary doctorates by 48 universities and institutions in India and abroad.
  7. He also served as the Chief Scientific Adviser to the Prime Minister from 1992 to 1999. Dr. Kalam was awarded the Padma Bhushan in the year 1981, the Padma Vibhushan in the year 1990 and the ‘Bharat Ratna’ in the year 1997.

UTTARAKHAND IMPORTANT GK PART 01

Leave a Reply