Current affairs
Q.1 सितंबर 2022 महीने में कौनसा संस्थान जन शिकायतों के समाधान के लिए शीर्ष स्थान पर रहा हैं ?
Ans: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
Q.2 हाल ही में नई ‘धन वर्षा’ योजना की शुरुआत किस संस्थान द्वारा की गई हैं ?
Ans: जीवन बिमा निगम (LIC)
Q.3 Paytm payments bank के नए अंतरिम सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया हैं ?
Ans: दीपेंद्र सिंह राठौर
Q.4 इंडेन नेवल अकादमी कहाँ पर इंडियन नेवी सेलिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन करेगी ?
Ans: एझिमाला केरल के मराक्कर वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर में
Q.5 एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) एशियाई कप 2023 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
Ans: कतर
Q.6 जेपी मॉर्गन इंडिया के नए केंट्री हेड कौन नियुक्त किये गए हैं ?
Ans: कौस्तुभ कुलकर्णी
Q.7 प्रत्येक वर्ष अंतराष्ट्रीय रसोइया दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
Ans: 20 अक्टूबर
Q.8 कौनसी टेलिकॉम कंपनी देश की सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता कंपनी बन गई हैं ?
Ans: रिलायंस जिओ
Q.9 प्रत्येक वर्ष विश्व सांख्यिकी दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
Ans: 20 अक्टूबर
Q.10 विश्व के नंबर वन बासमती चावल ब्रांड के रूप किस ब्रांड को नामित किया गया हैं ?
Ans: इंडिया गेट बासमती चावल
प्रश्न 11. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कहां से मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है?
उत्तर: अडालज के त्रिमंदिर से
प्रश्न 12. सीआईआई और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पंजाब में न्यूनतम पराली जलाने को लेकर किस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
उत्तर: वायु अमृतप्रश्न: रूस के राष्ट्रपति ने हाल ही में यूक्रेन के कब्ज़ाए हुए इलाकों में किसकी घोषणा की है?उत्तर: मार्शल लॉ
प्रश्न 13. 21 अक्टूबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: पुलिस स्मृति दिवस
प्रश्न14.संयुक्त राष्ट्र महासचिव और प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में हाल ही में किस मिशन की शुरुआत की है?उत्तर: मिशन लाइफ
प्रश्न15. हाल ही में डॉ. दिलीप महलानाबिस जिनका निधन हुआ है, उन्होंने किसकी खोज की थी?उत्तर: ओरस (ORS)
प्रश्न16. ग्लोबल पेंशन इंडेक्स सर्वे में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर: 41वें
प्रश्न17.किस कंपनी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) को हाल ही में पदम् भूषण से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट (सत्य नडेला)
प्रश्न18. 20 से 23 अक्टूबर तक खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग का आयोजन कहां किया जा रहा है?
उत्तर: दिल्ली
प्रश्न19.वाराणसी में चल रहे जीआई महोत्सव 2022 में मोस्ट पॉपुलर जीआई का अवार्ड किसे मिला?
उत्तर: हैदराबादी हलीम