करंट अफेयर 27 अक्टूबर 2022
डेली करंट अफेयर 27 अक्टूबर 2022 हिंदी में
प्रश्न एक यूरोपीय संघ का प्रतिष्ठित sakha रो फ्रीडम प्राइस किस देश को दिया गया है?
उत्तर यूक्रेन यूक्रेन के लोगों को इस अवार्ड की शुरुआत 1988 में की गई थी जिसे पहली बार नेल्सन मंडेला और आना तो ली मार्च को को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
प्रश्न नंबर दो-कौन सा कौन सा राज्य कृषि और संबंध वैल्यू ग्रास आउटपुट में सिर्फ प्रदर्शन करता के रूप में उभरा है
उत्तर- फ्रांस
प्रश्न 3 फ्रांस,ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस के किस बम के आरोपों को खारिज कर दिया है उत्तर डरमी बम प्रश्न हाल ही में जारी यूनाइटेड नेशन की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा गरीब व्यक्ति कहां पाए जाते हैं उत्तर भारत
प्रश्न T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं?
उत्तर-कार्तिक मयप्पन
प्रश्न फायर बोर्ड ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
उत्तर-विजय देवरकोंडा
प्रश्न-राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक पिनाकी चौधरी का निधन कितने वर्ष की आयु में हुआ है?
उत्तर-82 वर्ष
प्रश्न-भारत के फाइटर अंशुल जुबली ने अबू धाबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में किस देश के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है?
उत्तर-दक्षिण कोरिया
प्रश्न-डाबर नेवासा मसाले में कितने प्रतिशत की साझेदारी खरीदी है?
उत्तर-51%
प्रश्न-किस राज्य में विधायक आवास योजना के तहत 11 विधायकों को नए आवास प्रदान किए गए हैं?
उत्तर-बिहार